उदयपुर, 28 नवंबर। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र छात्राओं की तृतीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर में समारोहपूर्वक हुआ। नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त पर्वत सिंह चुंडावत ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरुस्कृत किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह एक अनूठा प्रयास है जो कि जनजाति के बालक बालिकाओं में सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगा। कार्यक्रम संचालन कुंदन पंड्या ने किया।
यह रहे परिणाम
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान तीरंदाजी 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रतापगढ़ की पिंकी मीणा व छात्र वर्ग में बांसवाड़ा के कपिल, तीरंदाजी 14 वर्ष छात्र वर्ग में बांसवाड़ा के हिम्मत खडि़या, वॉलीबॉल छात्रवर्ग में पाचागुढा व छात्रा वर्ग में पारड़ा चुण्डावत, कबड्डी छात्रा वर्ग में निवाई टोंक व छात्र वर्ग में दानवाद प्रथम रहे। वहीं खो-खो छात्रा वर्ग में सराड़ा व छात्र वर्ग में ऋषभदेव, टेबल टेनिस 19 वर्ष छात्र वर्ग में दानवाद व छात्रा वर्ग में दादीया, बेडमिंटन 14 वर्ष छात्र वर्ग में आंबापुरा व 19 वर्ष छात्र वर्ग में मल्लाणा अव्वल रहे। इसी प्रकार फुटबॉल में कुशलगढ़, अव्वल रहा। इसके साथ ही अन्य परिणामों की भी घोषणा की गई।