उदयपुर, 21 जून। स्वायत शासन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिये वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अनुजा निगम की ओर से ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने कताया कि जिले में अब तक 7948 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए है। जिसकी पात्रता की जांच नगर निगम द्वारा की जा कर आवेदन ऋण स्वीकृति हेतु बैंकों को भिजवाये जा रहे है। अब तक 6288 बैंकों को भिजवाये गये जिसमें से 571 लोगों को बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा बैंकांे की तर्ज पर ही इन पात्रता धारियों को अनुजा निगम के मार्फत भी ऋण स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत निगम द्वारा अब तक अनुसूचित जाति वर्ग के 74, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 19 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 77 आवेदकों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रजन जिन्हें बैंक द्वारा अब तक ऋण स्वीकृत नही किया गया है एवं जिनके पास स्थानीय निकाय का रिकमेन्डेशन लेटर अथवा श्रम विभाग द्वारा जारी ई-श्रम कार्ड हो एवं बैंक खाते की चैक बुक उपलब्ध हो, ऐसे आवेदक अनुजा निगम कार्यालय, जिला परिषद उदयपुर द्वितीय तल कमरा नं. 103 में उपस्थित होकर ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। अनुजा निगम से ऋण प्राप्ति हेतु चैक बुक होना आवश्यक है। चैक बुक के अभाव में ऋण स्वीकृत नहीं होगा।
भटनागर ने बताया कि योजना के तहत् स्ट्रीट वेंडर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोग जैसे कि हेयर ड्रेसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, दर्जी, धोबी, पेंटर, नल-बिजली का काम करने वाले आदि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से संबल प्रदान कर पुनर्स्थापित करने हेतु बिना किसी गारंटी ब्याज रहित एक वर्ष के लिये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।