उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने थियोसोफिकल सोसाइटी के 80 दिव्यांग बच्चों को जादूगर आँचल का शो दिखाया।
क्लब प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकना और डिप्रेशन जैसी समस्याओं को कम करना था। क्लब सेक्रेटरी आशा श्रीमाली ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव था और उन्हें जादू की दुनिया से परिचित कराने में सफल रहा। इस प्रयास में समीक्षा खण्डेलवाल, शशि मेहता, ललिता बापना, नीलाम खण्डेलवाल, बेला व्यास, जयश्री जैन, अंजना दुग्गड, अनीता कोठारी, जागृति रवानी, प्रमिला कोठारी, रचना सिंह, शैफाली मेहता आदि साथ रहे।
इनरव्हील दिवास ने दिव्यांग बच्चों को दिखाया जादूगर आँचल का शो
