इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भीलवाडा 30 नवंबर। से. मु. मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. अनु कपूर की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अन्तर्गत राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के लिये निःशुल्क संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के राज्य संयोजक श्री अभिषेक लोहिया ने छात्राओं को आरएस-सीआइटी कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण, आरएस-सीएफए-जीएसटी, टेली आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण, आरएस-सीएसइपी स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कैरियर गाइडेंस, समय प्रबंधन, सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग आदि विषयों पर भी अपने विचार प्रकट किये।

श्रीमती अमिता लोहिया ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट करते हुए वर्तमान समय में महिला सशक्तिकरण के लिए कम्प्यूटर कौशल, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एवं वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

प्राचार्य डॉ. अनु कपूर ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अन्त में छात्राओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के फार्म वितरित किये। महिला प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य डॉ. शौभा गौतम, श्रीमती रेखा चावला आदि उपस्थित रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!