इंदिरा ने  कायम की महिला सशक्तिकरण की मिसाल

सहस्त्र औदीच्य समाज उदयपुर की प्रथम महिला अध्यक्षा चुनी गई श्रीमती इंदिरा शर्मा
उदयपुर, 31 अक्टूबर। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त तथा समाजसेविका श्रीमती इंदिरा शर्मा ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम करते हुए पहली बार समाज के अध्यक्ष पद का सुशोभित किया है।  इंदिरा को सहस्त्र औदीच्य समाज, उदयपुर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। श्रीमती शर्मा लंबे समय से समाजसेविका के रूप में कार्यरत है। समाज के सदस्यों ने कहा कि श्रीमती शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है जिससे महिला सशक्तिकरण का संदेश इस समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों में भी प्रचारित होगा।
गौरतलब है कि इस समाज के लोग जिले में व्यापक स्तर पर निवासरत हैं जिसमें उदयपुर सहित बड़ी सादड़ी, गोगुंदा, देलवाडा, नाथद्वारा, कांकरोली आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सामाजिक लोग रहते हैं। इसमें परिवारों की संख्या 500 है। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष ड्यूटी मेयर लोकेश दिवेदी मौजूद थे एवं समाज संरक्षक हेम शंकर दिक्षित, जमुना शंकर दवे एवं समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!