आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की उदयपुर यात्रा फतहसागर की पाल पहुंचकर निहारा प्राकृतिक सौंदर्य

उदयपुर, 29 जुलाई। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत शुक्रवार को उदयपुर यात्रा पर रहे। इस दौरान वे शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर की पाल पहुंचे। पाल का अवलोकन करते हुए अप्रतिम नैसर्गिक सौंदर्य से अभिभूत हो उठे।
उन्होंने कहा कि दुनिया के खुबसूरत शहर पर प्रकृति असीम कृपा है। सावन की झमाझम के बाद दुगुने हो चुके नैसर्गिंक सौंदर्य को निहारते हुए उन्होंने कहा कि उदयपुर की सुंदरता विश्व में अनोखी है। उन्होंने लबालब हो रही झील को देखकर खुशी जताई। उन्होंने पाल से मोती मगरी के सौंदर्य को भी निहारा। इस मौके पर आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा, समाजसेवी मनीष देव जोशी व अन्य मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!