आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज उदयपुर में

गांधी ग्राउंड में करेंगे केन्द्रीय जनजाति आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

उदयपुर, 22 मई। राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे सोमवार की शाम 5 बजे शहर के गांधी ग्राउंड में खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित केंद्रीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे।
कलेक्टर ने देखी अंतिम तैयारियां
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा रविवार की शाम गांधी ग्राउण्ड पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। कलक्टर ने संबंधित विभागों को आयोजन को भव्य व सफल बनाने के निर्देश इिए। इस अवसर पर सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एम्बेसेडर डॉ दिव्यानी कटारा, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया किने बताया कि 12 जून तक चलने वाले इस शिविर में संभाग भर के तीन सौ जनजाति बालक-बालिका खिलाडी 21 दिन तक नौ खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, फुटबॉल (बालक वर्ग) एवं तीरंदाजी में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। शिविर में भाग लेने वाले समस्त जनजाति खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मैदान व्यवस्था एवं खेल सामग्री राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!