उदयपुर 24 अगस्त। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर डॉ. एम.डी. पात्रा 26 अगस्त को उदयपुर आएंगे और दो दिवसीय प्रवास के पश्चात् 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था तथा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक को प्रोटोकोल ड्यूटी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में वर्षा का दौर व पानी की आवक जारी
स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आज भी रहेगा बच्चों का अवकाश
उदयपुर, 24 अगस्त। जिले में भारी बरसात के कारण लगातार पानी की आवक को देखते हुए जिला कलक्टर तारांद मीणा के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए गुरुवार 25 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा के आदेशानुसार स्कूलों में आज बच्चों के अवकाश रहेगा। वहीं समस्त अध्यापक व अन्य कार्मिक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक पंकज त्रिवेदी ने बताया कि विभागीय निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार बच्चों के लिए गुरुवार को भी अवकाश घोषित किया गया है वहीं समस्त मानदेय कार्मिक, महिला पर्यवेक्षक, कार्यालय स्टाफ एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे।
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल संबंधी बैठक 26 को
उदयपुर, 24 अगस्त। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के आयोजन संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करने हेतु एक समीक्षा बैठक शुक्रवार 26 अगस्त को सुबह 11 बजे चेटक सर्कल स्थित वन भवन सभागार में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी उप वन संरक्षक वन्यजीव ने दी।