आरजीएचएस लाभार्थियों की समस्याओं का हो शीघ्र समाधान: एडीएम

उदयपुर, 30 मई। आरजीएचएस योजना से लाभ प्राप्त कर रहे पेंशनर्स, फेमिली पेंशनर्स तथा अन्य लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
एडीएम बुनकर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस के साथ पेंशनर्स से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने आरजीएचएस लाभार्थियों को आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इनका शीघ्र समाधान कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष द्वारा पेंशनर्स की आरजीएचएस के अन्तर्गत आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उदयपुर शहर की संयुक्त निदेशक (सचिव) सुश्री श्वेता तिवारी, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उदयपुर ग्रामीण के उप निदेशक मोहम्मद रउफ, कोषाधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!