आयोजनों की सूचना 7 दिन पूर्व ऑनलाइन देना अनिवार्य

पुलिस और प्रशासन के तकनीकी सहायकों और सूचना सहायकों का प्रशिक्षण आज

उदयपुर 9 सितंबर। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों की सूचना आयोजनकर्ता द्वारा 7 दिन पूर्व एसएसओ पोर्टल के माध्यम से दिया जाना अनिवार्य किया गया है जिससे कि प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा सके। एडीएम प्रभा गौतम ने जिला पुलिस अधीक्षक, समस्त उपखंड अधिकारियों एवं समस्त थानाधिकारियों को पत्र लिख कर बताया है कि सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा प्रदर्शन, रैली के संबंध में आयोजक द्वारा आज्ञा प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल दिनांक 21 जुलाई से लाईव किया गया है।

एडीएम ने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली की अनुमति के लिए आयोजक द्वारा कार्यक्रम आयोजन के 07 दिवस पूर्व प्रार्थना पत्र ऑनलाईन किये जाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल तैयार कर एसएसओ पोर्टल के सिटीजन कॉर्नर के ‘होम डिपार्टमेंट सर्विस’ पर लाईव कर दिया गया है। इस प्रक्रिया की विस्तृत प्रशिक्षण बाबत् शनिवार को प्रातः 11:00 बजे जिला परिषद सभागार में पुलिस और प्रशासन के तकनीकी सहायक, सूचना सहायक आदि का प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें इस नई सुविधा के बखूबी उपयोग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!