आयुर्वेद परामर्श शिविर का आयोजन

राजसमंद।  राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा परिसर में लघु पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजन आज शुक्रवार को किया गया। शिविर का शुभारम्भ बैक ऑफ बडौदा शाखा नाथद्वारा बादल सिंह चैधरी व ओमप्रकाश जोशी रिटा.अध्यापक एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत के सानिध्य में दीप प्रज्जवलित कर के किया गया।

यह जानकारी शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने दी। उन्होने बताया कि शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. गीताजंली के द्वारा वात रोग जैसे घुटनो का दर्द, गर्दन व कन्धे का दर्द, कमर दर्द रोग से संबंधित 57 रोगीयों की निःशुल्क जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवाईया वितरित की गयी।

उन्होंने बताया कि उनमें से 6 रोगियो का पचंकर्म चिकित्सा जानु बस्ति, कटि बस्ति व 1 एडी दर्द रोगी का अग्निकर्म एवं 1 वेरीकोज वेन रोगी का रक्तमोक्षण कर्म किया गया। शिविर में नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., छैल कंवर नर्स, जशोदा, मेघा, जितेन्द्र  वैदेही माली व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 जनवरी से 31 जनवरी तक

राजसमंद। नेहरू युवा केन्द्र, राजसमंद द्वारा 29 जनवरी से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (आवासीय) का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, राजसमंद में किया जाएगा। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने दी।

उन्होने बताया कि ग्रामीण युवा मण्डलों के 40 सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेगें। प्रशिक्षण के दौरान योगा, जीवन कौशल शिक्षा, नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास, प्रबंधन, अच्छी नागरिकता, समुदाय के प्रति उत्तरदायित्व, समुदाय का विकास, प्रधानमंत्री फलेगशिप योजनाऐं, नये युवा मण्डलों का गठन, पंजीयन, संचार कौशल, समन्वय, सोशल  मिडिया कौशल का उपयोग यथा-वॉट्सअप, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि, एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाऐं, पंचायतीराज, विकासात्मक कार्यक्रमों में समुदाय की भागीदारी विषयों पर संदर्भ व्यक्तियों द्वारा जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा ।

उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले संभागियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर की गई है एवं आने-जाने का वास्तविक यात्रा व्यय (बस किराया) का भुगतान सीधे ही प्रतिभागी के बैंक खाते में किया जायेगा। आप अपने मण्डल से 02 सक्रिय पदाधिकारी/युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र, राजसमंद (आर.के. जिला चिकित्सालय के पास) में सुनिश्चित कर युवा मण्डल की भागीदारी सुनिश्चित करावें।

राजसमंद न्याय क्षेत्र में सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए प्रतिनियुक्ति के लिये मांगे आवेदन अंतिम तिथि 13 फरवरी

राजसमंद न्यायक्षेत्र में सेवानिवृत्त कार्मिकों से संविदा/राज्य सरकार के विभागों/पीएसयू  से प्रतिनियुक्ति पर सेवाओं के लिए आवेदन मांगे गये हैं। न्यायक्षेत्र में आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (हिंदी) के 2 पद, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 48 पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 83 पद रिक्त हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी 13 फरवरी को सायं 4 बजे तक आवेदन कार्यालय में भिजवा सकते हैं।यह जानकारी जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द ने दी उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय राजसमन्द की वेबसाइट  ww-districts-ecourts-gov-in/rajsamand पर उपलब्ध हैं।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जेएनी स्कूल प्रबंध समिति की बैठक आयोजित, दिये व्यापक निर्देश

राजसमंद। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में  जिला कलेक्टर ने बैठक में विद्यालय के प्रगति सूची कि बिन्दुवार समिक्षा उकरते हुए विद्यालय की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक प्रगति की सराहना की इसके लिए सम्पूर्ण विद्यालय के स्टाफ एवं प्राचार्य के प्रयासों की सराहना करते हुए निरंतर प्रगति की और बढ़ने कि सलाह दी ।

विधालय प्राचार्य ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय की समस्त गतिविधियों एवं बैठक कार्य सूचि का निरिक्षण किया एवं सभी कार्य को पूरा करवाने का आश्वाशन दिया एवं संबधित को दिशा निर्देश जारी किया।

उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के सामाजिक विज्ञान पार्क, भूगोल पार्क, ओपन गणित प्रयोगशाला एवं विज्ञानं पार्क एवं सदनों का निरिक्षण किया।

इसके साथ ही नई शिक्षा निति के अनुरूप किए जा रहे शिक्षण कार्य कि प्रशंसा की। जिला कलेक्टर ने परीक्षा पे चर्चा में शामिल होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया।

विद्यालय प्रबध समिति कि बैठक में जनार्दन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश शर्मा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी रविन्द्र कुमार तोमर एवं जिला शिक्षाधिकारी राजेंद्र घग्गड, बच्चे एवं अभिभावक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने परावल में स्कूल का व सालोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज शुक्रवार को जिले के परावल में राजकीय विधालय परावल में स्कूल का निरीक्षण किया और इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से बात की व ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिख कर उनसे रोचक सवाल पूछे इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से पढाई के बारे में जानकारी ली और स्कूल स्टाफ से वहां के बारे में विस्तार से जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। इसी प्रकार उन्होंने सालोर में स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण भी किया व सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!