आबकारी विभाग का निरोधात्मक कार्रवाइयों पर विशेष जोर-12 भारी वाहन पकड़े

पिछले वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष में अच्छा प्रदर्शन
विशेष अभियान में एक माह में बड़ी कार्रवाइयों को दिया अंजाम
उदयपुर, 22 नवम्बर। आबकारी विभाग की ओर से अवैध मदिरा परिवहन व भंडारण के विरूद्ध वर्ष पर्यन्त निरन्तर निरोधात्मक अभियान चलाया जाता है। बीच-बीच में सीमित अवधि के लिए विशेष अभियान में चलाए जाते हैं। इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर तक प्रदेश भर में 9469 प्रकरण दर्ज कर 6898 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8959 प्रकरण दर्ज करते हुए 6415 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
आबकारी आयुक्त श्री कुमार पाल गौतम ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में अवैध मदिरा की कशीदगी, परिवहन और भंडारण को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। विभाग के निरोधक दल को इसके लिए लगातार कार्रवाइयों के स्थाई निर्देश हैं। इस वर्ष 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक विभागीय कार्रवाइयों के तहत प्रदेश भर में कुल 9469 मामले दर्ज करते हुए 6898 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 151563 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा, 746669 बोतल देशी मदिरा, 60071 अवैध हथकढ़ शराब, 47694 बोतल बीयर जब्त की गई। साथ ही विभिन्न कार्रवाइयों के दौरान 5 लाख 83 हजार 27 लीटर वाश और 37654 लीटर स्पिरिट नष्ट किया गया। इस अवधि में कुल 356 वाहन भी जब्त किए गए जिनमें 246 दोपहिया, 71 हल्के चार पहिया, 34 भारी वाहन एवं 8 अन्य वाहन जब्त किए गए।

विशेष अभियान में पकड़े 12 भारी वाहन
हाल ही में 5 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष सख्ती की गई जिससे बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता मिली। इस एक महिने में कुल 12 भारी वाहन जब्त किए गए जिनमें छुपाकर पड़ौसी राज्य को शराब तस्करी की जा रही थी। साथ ही 37 दो पहिया वाहन, 20 हल्के चार पहिया वाहन भी पकड़े गए। उक्त एक माह में कुल 1414 मामले दर्ज किए गए और 938 गिरफ्तारियां हुई। इस दौरान 49870 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा, 15356 बोतल देशी मदिरा, 1918 बोतल अवैध हथकढ़, 3651 बोतल बीयर बरामद की गई। साथ ही 274925 लीटर वाश व 34228 लीटर स्पिरिट नष्ट की गई। उक्त अवधि में 5 नकली शराब फेक्ट्री व 70 चालू भट्टी पकड़ी गईं। 467 भट्टियां नष्ट की गईं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!