आज पंचायतीराज संस्थाओं व कल शहरी निकायों के साथ होगी संभाग स्तरीय बैठक
उदयपुर, 23 अगस्त। राजस्थान सरकार के षष्टम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष, सदस्य सचिव व सदस्यगण 24 व 25 अगस्त को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान आयोग स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेगा। आयोग के इस दल में वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, मगरा आयोग के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी व सदस्य सचिव सेवानिवृत्त आईएएस बन्नालाल शामिल है।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को सुबह 11 बजे नगर निगम सभागार में पंचायतीराज संस्थाओं के साथ होने वाली बैठक में आयोग द्वारा संभाग के सभी जिलों के जिला प्रमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त पंचायत समिति प्रधान व विकास अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।
25 अगस्त को सुबह 11 बजे नगर निगम सभागार में शहरी स्थानीय निकायों के साथ होने वाली बैठक में आयोग द्वारा उदयपुर संभाग के समस्त नगर निगम महापौर व आयुक्त, क्षेत्रीय उपनिदेशक, नगर निगम आयुक्त, नगर परिषद के अध्यक्ष, सभापति व आयुक्त तथा नगर पालिका के अध्यक्ष, आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।