12 जुलाई। एनटीए द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आज जारी होंगे। करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की परीक्षा के प्रवेश पत्र नीट एनटीए की वेबसाइट पर आज प्रातः 11:30 बजे जारी किये जायेंगे, विद्यार्थी अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि के माध्यम से प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है की नीट यूजी परीक्षा रविवार 17 जुलाई को होना प्रस्तावित है, परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से सांयः 5:20 तक रहेगा। इस वर्ष नीट परीक्षा में कुल 1872341 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, यह परीक्षा भारत में कुल 497 एवं विदेश में 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।