आज उद्घाटन होगा अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट का

अग्रवाल क्रिकेट टीम का गठन होगा श्रेष्ठतानुसार
समाज की प्रतिभा उजागर होगी मिलेंगे उन्हें भी अवसर

उदयपुर, 14 सितम्बर। श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज 15 सितम्बर गुरुवार को सायं 5.30 बजे नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित चावत क्रिकेट एकेडमी उदयपुर में अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट का भव्य उद्घाटन समारोह मुख्य जयन्ती संयोजक संजय अग्रवाल, उपमुख्य संयोजक दिनेष बसंल, पांचों पंचायत अध्यक्ष बालमुकुन्द पित्ती, रामचन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, ओम प्रकाष अग्रवाल, क्रिकेट संयोजक राकेष जैन, अजय अग्रवाल तथा सभी पंचायत के महामंत्री षिव प्रकाष अग्रवाल, राजेष अग्रवाल, अषोक अग्रवाल, तरूण मंगल तथा पूरी जयन्ती कार्यकारिणी के कर कमलों में होगा।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस क्रिकेट महाकुम्भ में आठ से अधिक क्रिकेट टीमों के बीच खिताबी भिडन्त होगी। सर्वाधिक रन-विकेट सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण सर्वाधिक चौक्के-छक्के, मैन ऑफ दी मैच-मैन ऑफ दी सीरीज जैसे अनेकों पुरूस्कार अग्रबन्धुओं एवं अग्रसमाज द्वारा प्रायोजित किये जा रहे है।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजन को भव्य लाने हेतु सम्पूर्ण अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व देने हेतु पांचों समाज की अभी हाल ही में हुई क्रिकेट प्रतियोगिताओं की विजेता टीम ही नहीं वरण उन सभी व्यक्तिगत अग्रवाल क्रिकेट खिलाड़ियों को भी अवसर दिया जायेगा। जो क्रिकेट पर अपनी पकड़ रखते है। जो क्रिकेट में अपना केरियर देखते है या उसे ही अपना जीवनसूत्र बनाना चाहते है। समाज जन उनकी हर प्रकार से सहायता कर प्रोत्साहित करेंगे।
ऐसे सभी खिलाड़ियों का चयन कर उनकी प्रथम ये टीम बना उन्हें भी खेलने का अवसर प्रदान किया जायेगा। परन्तु ये सभी खिलाड़ी किसी एक ही टीम से खेल पायेंगे। सभी प्रकार के पुरूस्कार-टीम के प्रायोजक या अन्य प्रकार से मैच से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति-व्यापारी संस्थान भी इन संयोजक से सम्पर्क करने हेतु आमंत्रित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!