आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को होगा कार्यक्रम

उदयपुर आब्सेटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी निकालेगा तिरंगा रैली

उदयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उदयपुर आब्सेटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी और रेडियंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल की ओर से विशाल तिरंगा रैली का आयोजन 14 अगस्त को किया जाएगा।  जागरूक महिला – स्वस्थ महिला तथा एकता का संदेश देने के उद्देश्य से रैली आरएनटी मेडिकल कॉलेज से शुरू होगी। रैली संयोजक मण्डल में यूओजीएस अध्यक्ष डॉ. प्रकाश जैन, चेयरपर्सन डॉ. सुशीला खोईवाल, सचिव डॉ. प्रदीप बंदवाल, रेडियंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. अनूप पालीवाल और डायरेक्टर डॉ. धीरज दीवाकर शामिल हैं।

यूओजीएस अध्यक्ष डॉ. प्रकाश जैन ने बताया कि जब महिला स्वस्थ  होगी तभी बच्चे स्वस्थ होंगे तभी तो स्वस्थ परिवार और स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।  आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली के माध्यम से जागरूक महिला – स्वस्थ महिला तथा देश में एकता संदेश दिया जाएगा। रैली शास्त्री सर्कल, अशोक नगर, दूर्गानर्सरी, सूरजपोल, देहलीगेट होते हुए आरएनटी मेडिकल कॉलेज में समाप्त होगी। रैली के दौरान यूओजीएस के सदस्य व अन्य भागीदार अपने वाहन पर तिरंगा हाथ में लेकर चलेंगे तथा जागरूकता के नारे लगाएंगे।

चैयरपर्सन डॉ.सुशीला खोईवाल ने कहा कि जिस प्रकार देश के विकास के लिए आजादी आवश्यक है उसी प्रकार परिवार के सुसंचालन के लिए घर की महिला का स्वस्थ होना जरूरी है। देश की आजादी में भी महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महिलाएं पारिवारिक कार्यों में व्यस्त होने के कारण अपना ध्यान नहीं रख पाती हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। रैली के माध्यम से हम प्रयास करेंगे कि महिलाएं अपनी शारीरिक समस्याओं को गंभीरता से लें। 

सचिव डॉ. प्रदीप बंदवाल ने कहा कि उदयपुर आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलोजी सोसाइटी महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित है । हम विभिन्न आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने का प्रयास करते हैं तिरंगा यात्रा भी इस कड़ी में एक प्रयास है। 

रेडियंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनूप पालीवाल और डॉ. धीरज दीवाकर ने बताया कि बच्चों में कई तरह की मौसमी बीमारियां होती है जिनका समय पर उपचार करवाना चाहिए। बिना सोचे – समझे घरेलू इलाज से बेहतर है समय पर एक्सपर्ट डॉक्टर से कंसल्ट करना।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!