उदयपुर 13 अगस्त। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरु युवा केंद्र उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को को शहीद स्मारक निगम प्रांगण से मोती मंगरी तक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें 75 युवा संभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन ओ.पी. बुनकर, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी रहे। अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक पवन कुमार अमरावत ने की। रैली से पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य अतिथि बुनकर ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें युवा, प्रोढ़ एवं बच्चे सभी जोश से मन रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के प्रति एकता एवं अखंडता के भाव जाग्रत की प्रेरणा मिलती है। इसी कड़ी में नेहरु युवा केंद्र के युवा एकत्रित होकर यह सन्देश ग्रामीण क्षेत्र तक 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगा कर दें।
उपमहापौर सिंघवी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान आम जन बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिसमें पुरे देश में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत हो रही है। अमरावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के दोरान पुरे राजस्थान में हर घर तिरंगा अभियान में जन भागीदारी के लिए तिरंगा साईकिल रैली, तिरंगा यात्रा, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है |
रैली के समापन पर मोती मंगरी पर सभी अतिथियों एवं युवाओ द्वारा महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं देश भक्ति गीत गए गए। कार्यक्रम का संचालन गोपाल वैष्णव कार्यक्रम सहायक ने किया एवं कार्यक्रम में आभार शुभम पुर्बिया जिला युवा अधिकारी ने किया।