उदयपुर, 6 जून। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘‘आइकोनिक सप्ताह’’ का शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के 75 प्रमुख शहरों में किया गया। उदयपुर में आयकर विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सूरजपोल, उदयपुर के सभागार में किया गया।
अतिरिक्त आयकर आयुक्त व नोडल अधिकारी भेरा राम चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्रालय एवं कंपनी मामलात मंत्रालय द्वारा किये गए प्रशासनिक सुधारों, वित्तीय क्षेत्रों की उन्नति तथा देश के आर्थिक विकास को प्रदर्शित किया गया। प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्रालय की विभिन्न उपलब्धियों से संबंधित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा कार्यक्रम के दौरान ‘रुपये का रोचक सफर‘ नामक लघु फिल्म दिखाई गई व आजादी का अमृत महोत्सव के लोगोयुक्त पांच सिक्के भी जारी किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जन समर्थ पोर्टल लॉन्च किया। कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन पर जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती इरीना गर्ग सहित केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग, बैंक, समस्त व्यापारिक संगठनों के सदस्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के साथ आमजन सभी बैंकों, बीमा कंपनियों एवं प्रत्यक्ष कर व अप्रत्यक्ष कर विभागों के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया।