आजादी का अमृत महोत्सव

राजकीय संग्रहालय में हुई चित्रकला प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

उदयपुर, 17 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय संग्रहालय, आहड़ में आयोजित अन्तर विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को संग्रहालय सभागार में संपन्न हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि इंटेक उदयपुर चेप्टर के कंवीनर प्रो. ललित पाण्डे, विशिष्ट अतिथि जनसम्पर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, सीए शैलेष माहेश्वरी व इंटेक सह समन्वयक गौरव सिंघवी थे जबकि अध्यक्षता पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत्त अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने की।
अतिथियों ने श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी व चित्रकला सामग्री देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार राजकीय बालिका विद्यालय आहड की अंजली शर्मा को मिला। द्वितीय पुरस्कार विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय की निशा कंवर व राजकीय बालिका विद्यालय आहड की अर्चना राजपूत तथा तृतीय पुरस्कार विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय की ऊषा गमेती, कृष्णा डांगी नेहा डांगी व राजकीय बालिका विद्यालय आहड की सोनाक्षी वैष्णव को मिला। वहीं राजकीय बालिका छात्रावास उदयपुर की पायल मीणा व रितु मेघवाल, विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय की हर्षिता वैरागी एवं राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी विद्यालय आहड की माहीनुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समारोह में चित्रकार सुबोध रंजन शर्मा, विद्याभवन की प्राध्यापिका नीलोफर मुनीर सहित बड़ी संख्या में विभागीय कार्मिक मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार मीणा, ललित कुमार सुमन, जमना शंकर प्रजापत, विष्णु कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर अन्त में मनीष खराड़ी ने आभार जताया।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!