जिले की बैंको द्वारा 120 लाभार्थियों को लगभग रु. 5 करोड़ का ऋण वितरण
प्रतापगढ़, 8 जून।प्रतापगढ़ में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृहद ग्राहक शिविर/ क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर एवं मुख्य अतिथि सौरभ स्वामी, नगर परिषद आयुक्त जीतेन्द्र कुमार मीणा, उप क्षेत्रीय प्रमुख अरविन्द कुमार लोहार, बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बांसवाडा, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. योगेश कनोजिया, अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मौर्य, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रतापगढ़ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक सुनील मौर्य द्वारा मुख्य अतिथि को अवगत कराया गया कि जिले में आईकोनिक सप्ताह 6 जून से 8 जून के दौरान जिले की बैंको द्वारा 120 लाभार्थियों को लगभग रु. 5 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ बैंको की विभिन्न योजनाओं जैसे केसीसी, एसएचजी, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा ऋण, इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवम अन्य योजना में सभी बैंकों द्वारा कुल रु 5 करोड़ राशि के ऋण लाभार्थियों को स्वीकृत किए गए।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंको से आह्वान किया की गरीब कल्याण से जुड़ी हुई एवं रोजगार से जुड़ी हुई योजनाओ में अधिक से अधिक ऋण वितरण किया जाये ताकि प्रतापगढ़ में रोजगार को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में बैंको के द्वारा एवं बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के द्वारा किये जा रहे प्रयास को सराहा। अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक सुनील मौर्य ने विश्वास दिलाया कि बैंक सदैव जरूरतमंदो को अपनी सेवाए प्रदान करने में हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में सभी बैंको द्वारा विभिन्न योजनाओ में स्वीकृत पत्र लाभार्थियों को वितरित किये गए तथा बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बैंक मित्रों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी.आर. आमेटा, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर व सुरेश कुमार जिला प्रबंधक नगर परिषद ने विभागीय योजनाओ के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिले में कार्यरत सभी बैंको के शाखा प्रबंधक, विभागीय प्रमुख गणमान्य ग्राहक ओर मिडिया कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक संजय शर्मा द्वारा किया गया।