अवैध शराब का परिवहन करते अभियुक्त गिरफ्तार, कार जब्त

थाना सलुम्बरः- मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा श्रीमती सुधा पालावत वृताधिकारी वृत सलुम्बर के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा मुखबीर की सुचना के आधार पर आज दिनांक 14.07.2022 बनोडा तिराहे पर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी समय करीब 8ः30 एएम पर एक कार स्वीफ्ट डिजायर नम्बर जीजे 27 बीएल 8328 बंरग सफेद गींगला की तरफ से आयी। जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने हेतु ईशारा किया पर कार चालक ने कार को भागने की कोशिश की। जिस टीम द्वारा पीछा कर कार को रूकवा कर चालक उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जोगेन्द्र कुमार पिता धन्ना राम निवासी सुथारो की बेरी, भुनिया, सेडवा जिला बाडमेर का होना बताया। कार को चैक किया गया तो कार में विभिन्न ब्राण्ड की शराब के कार्टून भरे हुए पाये गये। जिसमें राजस्थान निर्मित बीयर के 456 टिन व अंग्रेजी शराब के 480 पव्वे मिले। चालक द्वारा अवैध शराब भरकर ले जाने के सम्बन्ध मे अनुज्ञापत्र एवं वैध कागजात के बारे में पुछा तो नही होना बताया। जिस पर अभियुक्त जोगेन्द्र द्वारा अपनी कार में अवैध रूप से शराब को रख परिवहन करने पर अभियुक्त को गिरफतार कर कार एवं अवैध शराब को जब्त किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-
राव अजय सिह थानाधिकारी सलुम्बर. अशोक कुमार हैड कानि.2094, कमल प्रताप सिह हैड कानि.279, वकत सिह कानि.1379, भेराराम कानि.1018।, रामेश्वर कानि.2476।, अजय सिह आरटी प्रशिक्षु 701।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!