थाना सायरा। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं भूपेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत्त गिर्वा के निर्देशन में करनाराम थानाधिकारी, सायरा मय टीम द्वारा दिनांक 26.09.22 को दौराने गश्त पंचायत भवन, सायरा के पास से गोविन्द पुत्र सोहनलाल निवासी तरपाल, सायरा के कब्जे से 02.200 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः करनाराम थानाधिकारी, सायरा, भैरूसिंह हैडकानि.672, धर्मेन्द्र कानि.2606, विशाल कानि.3100, हस्तीराम कानि.3110, मदनलाल कानि.2600, ओमप्रकाश कानि.2049, 08. अमितकुमार कानि.1222।,
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बेकरियाः- मुकेश कुमार थानाधिकारी, बेकरिया मय टीम द्वारा नाबालिग से जबरदस्ती छेड़छाड़ करने के मामले में मुखबीर की सुचना के आधार पर फरार अभियुक्त सुरेश पुत्र रतना निवासी मालवा का चैरा को बाद पुछाताछ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
टीम सदस्यः मुकेश कुमार थानाधिकारी बेकरिया, राजेन्द्र सिंह हैड कानि.3303, विश्नाराम कानि.1428, विनोद कुमार कानि.2110 ,रमेश कुमार कानि. चालक 1623।