उदयपुर 21 जुलाई। उदयपुर में अवैध खनन एवं निर्गमन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में की
खान विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुंदन कांवरिया आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए भल्लो का गुड़ा क्षेत्र में पत्थरों का अवैध निर्गमन करते हुए पाए जाने पर दो ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना प्रताप नगर मेंं सुपुर्द किया।
घासा क्षेत्र में पत्थरों का अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना घासा में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। खान विभाग की ओर से पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग अतिरिक्त निदेशक खान महेश माथुर एवं अधीक्षण खनिज अभियंता एन के बेरवा के द्वारा की जा रही है। खनिज अभियंता उदयपुर चंदन कुमार ने बताया कि सुबह ही कार्रवाई के संबंध में भूमिका बना ली थी। अचानक हुईं कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया एवं खौफ पैदा हो गया है।
इधर खनन माफिया द्वारा चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को देबारी उदयपुर के पास में पकड़ा जिसके संबंध में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस विभाग और खान विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बॉडीगार्ड थे।