अवैध खनन के खिलाफ रंग ला रहा पुलिस का अभियान डबोक और घासा थाना इलाकों में कार्रवाई

उदयपुर 1 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार उदयपुर जिले में भी एसपी विकास शर्मा द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अवैध पत्थर खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर, एक कम्प्रेसर मशीन, एक ट्रक एवं एक जेसीबी मशीन को मय तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। एसपी विकास शर्मा द्वारा अवैध खनन के खिलाफ़ चलाये गये अभियान के तहत मुकेश सांखला अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं वृत्ताधिकारी मावली के नेतृत्व में योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी डबोक द्वारा टीम का गठन कर अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना डबोक की टीम द्वारा मौजा भैसडा कला व गुडली में अवैध खनन व परिवहन करने वाले एक जेसीबी मशीन, एक ट्रेक्टर, एक कम्प्रेसर मशीन व एक ट्रक को पकडा गया।
प्रकरण सख्या 210/2022 धारा 379 भा.द.स. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट 1957 मे मामला दर्ज कर राजु पिता मांगी लाल भील निवासी भैसडा खुर्द थाना डबोक जिला उदयपुर जिला उदयपुर व प्रकरण संख्या 211/2022 धारा 379 भा.द.स. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट 1957 में मामला दर्ज कर जेसीबी चालक जगदीश पिता प्रकाश चन्द माली निवासी करणपुर थाना वल्लभनगर, प्रकरण संख्या 212/2022 धारा 379 भा.द.स. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट 1957 में मामला दर्ज कर ट्रेक्टर चालक भैरु लाल पिता श्री तुलसी राम जाति भील निवासी बैरण थाना देलवाडा जिला राजसमंद को पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही वाहनों व मशीनो को जब्त किया गई। प्रकरण का अनुसंधान व अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी प्रकार पुलिस थाना घासा द्वारा भी अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!