अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की छात्रवृति के आवेदनों की तिथियां निर्धारित

उदयपुर 9 सितंबर। वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनान्तर्गत एन.एस.पी. पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियां निर्धारित की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबु शर्मा ने बताया कि छात्रों द्वारा पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तथा संस्था द्वारा आवेदन अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार प्री मेट्रिक स्कीम में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022 तथा संस्था द्वारा आवेदन को अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!