अपहर्त युवक 18 घण्टों में दस्तयाब

उदयपुर। जिले के खेरोदा थानान्तर्गत 25 नवम्बर22 को प्रार्थी दुर्गाशंकर पिता दिपालाल देवीदासोत निवासी खरसाण ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.11.2022 को शाम 6.00 बजे मेरे पुत्र बन्टी पिता दुर्गाशंकर को राजु पिता हिरालाल झालावत ने घर से फोन करके बुलाया है और उसका अपहरण कर लिया है। करीब 9.50 बजे मेरे पुत्र बन्टी से बात हुई।बन्टी के फोन से फोन करके बात करवाई है और 8 लाख की फिरोती मांगी है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 239/2022 धारा 365 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुयेजिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा प्रकरण में आरोपी की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये जिस पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व रवीन्द्रप्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक, वृŸा वल्लभनगर के सुपरविजन में पवन सिंह थानाधिकारी खेरोदा मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अपहर्त बन्टी पिता दुर्गाशंकर को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।

टीम सदस्यः पवन सिंह थानाधिकारी खेरोदा, कृष्णगोपाल सिंह स.उ.नि., रतन लाल कानि., मनोज कुमार कानि., धर्मीचन्द कानि, कुलदीप कानि., 07. लीलाराम कानि.चालक।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!