दिव्यांगजनों के हितार्थ स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आए-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 02 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला प्रषासन एवं स्वयं सेवी संस्था साईटसेवर्स एवं सृष्टि सेवा समिति के तत्वावधान में आज शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में कार्यषाला का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने कार्यषाला को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन के हितार्थ के लिए स्वयं सेवी संस्था आगे आएं एवं सार्वजनिक भवनों में उनके लिए रैंप की आवष्यक रूप से व्यवस्था हो, उनको आर्थिक दृष्टी से सबल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं। उन्होंने क्षेत्र में दिव्यांगजनों की पहचान कर विभिन्न योजनाआंे का लाभ पहुंचाने में मदद करने को कहा। उन्हांेने विष्व स्तर पर भी दिव्यांगजन को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करने को कहा। कार्यषाला मंे जिला कलक्टर ने जागरूकता पोस्टर का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक डॉ. टीआर आमेटा ने भी दिव्यांगजन की पहचान एवं विभिन्न योजनाओं लाभान्वित होने की पात्रता आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियों ने विभागीय कार्य योजना एवं क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न दिव्यांगजन कल्याण की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अभिमन्युसिंह कुंतल, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी केसी तेली सहित विभिन्न संस्थाआंे के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
—
अमृता हाट मेले में पहले दिन एक लाख की हुई बिक्री
प्रतापगढ़, 02 दिसम्बर। महिला समुहों एवं महिला संगठनांे द्वारा निर्मित उत्पादांे की बिक्री एवं प्रदर्षनी के लिए जिला प्रषासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे अमृता हाट मेले के पहले दिन गुरुवार को एक लाख दो हजार रूपये के विभिन्न उत्पादों की बिक्री हुई है।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक नेहा माथुर ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों के विपणन व महिलाओं के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए पांच दिसम्बर तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक अमृता हाट मेला आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि 4 दिसम्बर को सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व 5 दिसम्बर को सायं 4 बजे से समापन समारोह आयोजित होगा।
सहायक निदेशक ने बताया कि मेले में आर्कषण बांसवाड़ा के तीर कमान, कोटा की कोटा डोरिया, राजसंमद के इत्र एवं गुलाब, सौंफ के अर्क, सवाईमाधोपुर की लाख की चुड़िया, डुगरंपुर के पत्थर के उत्पाद, सोलर उत्पाद, जयपुर की कशीदाकारी, जरदोजी के हस्तनिर्मित उत्पाद, लंहगा गोटा पत्ती, धरियावद के स्वयं सहायता समूहों के बांस के उत्पाद, हर्बल गुलाल, अचार मसाला आदि है। मेले को अधिक आर्कषक बनाने के लिए प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार मेले में पहली बार स्थानीय एकल महिला ने भी मेले में स्टाल लगाई। अमृता हाट मेले में राजस्थान के 15 जिलों के 69 स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे है।
—
बीएलओ व सुपरवाइजरों को दिया प्रशिक्षण
प्रतापगढ़, 2 दिसम्बर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत धरियावाद विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग व निशक्तजनो की मतदान में सहभागिता बढाने के लिए प्रयास किये जा रहे है । इस क्रम में उनके चिन्हीकरण व जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उनके आवेदन फॉर्म नंबर 6 में भरवाने के लिए बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। स्वीप के लक्ष्य के मुकाबले 100 प्रतिशत या इससे अधिक उपलब्धि प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र देने के नवाचार के अंतर्गत शुक्रवार को बुथ लेवल अधिकारियों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गए।
—
समाज सेवा शिविर का समापन
प्रतापगढ़, 2 दिसम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में चल रहे 5 दिवसीय समाज उपयोगी उत्पादन कार्य एवं समाज सेवा शिविर का आज समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन कार्यवाहक प्रधानाचाय दिलीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। अंतिम दिवस की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई तत्पश्चात श्रीमती तृप्ति शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने एक प्रेरणा गीत का सामूहिक गान किया।
प्रभारी रामकन्या कुमावत के निर्देशन में छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। छात्राओं के दलों के बीच नींबू रेस एवं तीन टांग रेस का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा पारितोषिक प्रदान कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मीणा द्वारा ध्वज अवतरण कर राष्ट्रगान के साथ पांच दिवसीय शिविर के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर व्याख्याता कल्पना शर्मा, दीपक पंचोली, ऋषिकेश पालीवाल, ममता कुंवर राठौर, दिलीप गुर्जर, सिद्धेश्वर जोशी, श्यामा डूंगरिया, दीपक कुमावत, भुवान सिंह राठौर, ममता जैन, चंदा मीणा, हेमा शर्मा, कृतिका सिसोदिया, विक्रम सिंह,डाली मीणा आदि विद्यालय के स्टाफगण उपस्थित रहे।