अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह

भीलवाड़ा, 03 दिसंबर। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार शनिवार को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’’ के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग पुरुस्कार की श्रेणी संख्या-1 के अन्तर्गत श्री अर्पित निगम एवं श्री सुनिल कुमार चतुर्वेदी को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कार्मिक तथा सुश्री पूजा गुप्ता एवं श्रीमती कंचन बाला को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन खिलाड़ी के रूप में जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है। दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन व्यक्ति एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए अवगत कराया की दिव्यांगजनों के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करवाया जावें एवं दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में 17$ व 18$ आयु वर्ग के दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण किये जाने में सहयोग प्रदान करावें । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पुरूस्कृत दिव्यांगजन व्यक्ति एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह पालड़ी अधीक्षक भी उपस्थित रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!