अनुसंधान और विस्तार प्रणाली के मध्य मजबूत कड़ी है केवीकेः डाॅ. कर्नाटक

कृषि विज्ञान केन्द्रों की स्थापना के शानदार 50 वर्ष पूर्ण
पुडुचेरी से चली मशाल यात्रा पहुंची एमपीयूएटी,
समस्त केवीके होती हुई कोटा में करेगी प्रवेश
उदयपुर, 19 जुलाई। कृषि विज्ञान केन्द्रों की स्थापना के शानदार 50 वर्ष संपूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुडुचेरी से आंरभ हुई मशाल यात्रा (गोल्डन जुबली-टाॅर्च) प्रदेश के विभिन्न केवीके से होती हुई गुरूवार को केवीके, वल्लभनगर पंहुची। इस मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर (राजुवास) के कुलपति डाॅ. एस. के. गर्ग और वल्लभनगर केन्द्र के अधिष्ठाता डाॅ. आर. के. नागदा ने मशाल महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्ववि़द्यालय को सौंपी। एमपीयूएटी की ओर से निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय डाॅ. आर.ए. कौशिक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा अध्यक्ष, उदयपुर द्वितीय डाॅ. आर.एल. सोनी ने यह मशाल ग्रहण की।
एमपीयूएटी के कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि देश में पहला केवीके 21 मार्च 1974 को पुडुचेरी (पांडिचेरी) में स्थापित किया गया और विगत पांच दशक में उपादेयता और आवश्यकता के आधार पर आज देश में केवीके की संख्या बढ़कर 731 हो गई है। केवीके का यह मजबूत नेटवर्क खेती की चुनौतियों के लिए अनुकूल है।
उन्होंने बताया कि केवीके योजना सौ फीसदी भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। केवीके कृषि विश्वविद्यालय, आईसीएआर, संस्थानों, संबंधित सरकारी विभागों और कृषि में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों को स्वीकृत किए जाते हैं। केवीके का उद्देश्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन, शोधन और प्रदर्शनों के माध्यम से कृषि व सबद्ध उद्यमों में स्थान विशिष्ट प्रौद्योगिकी माॅड्यूल का मूल्यांकन करना है।डाॅ. कर्नाटक ने कहा कि किसानों को फसल, पशुधन, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी तक पहुंच की आवश्यकता है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) पूरे भारत में जिला स्तर पर स्थापित केवीके के माध्यम से इसका समाधान करता है। केवीके अनुसंधान और विस्तार प्रणाली के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते है। खेत पर परीक्षण, अग्रिम पंक्ति परीक्षण व किसानों एवं विस्तारकर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करते है। केवीके ने फसलोत्पादन, पशुपाल, कृषि वानिकों और संबद्ध क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति के साथ लाखों किसानों को सशक्त बनाया है। केवीके की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक कृषि उद्यमिता और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने की रही है।प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. आर.ए. कौशिक ने बताया कि जम्मू कश्मीर, पंजाब प्रांतों के केवीके से होती हुई यह मशाल यात्रा राजस्थान के बीकानेर पंहुची। अब एमपीयूएटी के अधीन बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रथम व द्धितीय, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ़़ सहित समस्त आठ केवीके पर यह मशाल यात्रा जाएगी जहां से कोटा कृषि विश्वविद्यालय को सौंपी जाएगी। 21 मार्च 2024 को पुडुचेरी से आंरभ हुई यह मशाल यात्रा संपूर्ण भारत में भ्रमण करते हुए 21 मार्च 2025 को पुनः पुडुचेरी पहुंचेगी जहां इस यात्रा का विराट समापन समारोह होगा।

केवीके की परिकल्पना के जनक डाॅ. मेहता उदयपुर के-उदयपुर। कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि आईसीएआर ने आज पूरे भारत में 731 कृषि विज्ञान केन्द्र का मजबूत नेटवर्क बनाया है और भविष्य में देश के हर जिला मुख्यालय पर केवीके की स्थापना की योजना अमल में ली जानी है। हर्ष और गौरवान्वित करने की इस योजना के जनक उदयपुर के शिक्षाविद डाॅ. मोहन सिंह मेहता रहे हैं। डाॅ. मेहता ने केवीके स्थापना से काफी पहले विद्याभवन (बड़गांव) में वे सारी गतिविधियां आंरभ कर दी जो आज केवीके में देखने को मिल रही है।उन्होंने बताया कि डाॅ. मोहन सिंह मेहता समिति की रिपोर्ट की सिफारि के आधार पर ही 21 मार्च, 1974 को पुडुचेरी में प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना संभव हो सकी। किसानों को फसल, पशुपालन, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी व तकनीकी हस्तांतरण का कार्य विद्याभवन में वर्षों से जारी था, लिहाजा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) ने विद्याभवन के बड़गांव केन्द्र को भी हाथोंहाथ कृषि विज्ञान केन्द्र का दर्जा दे दिया जो आज एक आदर्श केवीके के रूप में स्थापित है। डाॅ. कर्नाटक ने बताया कि केवीके ने किसानों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हितधारकों की जरूरतों को पूरा करने में अपनी योग्यता साबित की है। पिछले पांच वर्षों में, केवीके से जुड़े कई किसानों को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार और जीनोम सेवियर पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें कृषि में उनके असाधारण योगदान को मान्यता दी गई है। यह मान्यता कृषि प्रतिभाओं को प्रेरित करने और कृषक समुदायों के भीतर नवाचार को बढ़ावा देने में केवीके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है। भारतीय कृषि परिदृश्य में उत्पादकता बढ़ाने, स्थिरता सुनिश्चित करने और किसानों की आजीविका में सुधार लाने के उद्देश्य से केवीके द्वारा की गई विभिन्न पहलों के माध्यम से महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं।उन्होंने बताया कि औसतन, प्रत्येक केवीके 43 गांवों को कवर करता है और लगभग 4,300 किसानों को सेवा प्रदान करता है, इनमें से लगभग 80 प्रतिशत गांव इसके परिसर से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित हैं। केवीके ने खेती के तरीकों को आधुनिक बनाने और अटल टिंकरिंग लैब्स के माध्यम से छात्रों को जानकारी प्रदान करने के लिए ड्रोन तकनीक को अपनाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!