चित्तौड़गढ़, 2 नवम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के अतिरिक्त निदेशक श्री अरुण जोशी ने बुधवार को सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया। जोशी ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए नवाचार करने और बदलते दौर में मीडिया की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त निदेशक ने सूचना केन्द्र में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य सरकार की पत्रकार कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नवाचार के रूप में सुजस वीडियो बुलेटिन, ई-बुलेटिन और पॉडकास्ट सुजस आवाज की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से सुझाव भी मांगे। सहायक निदेशक श्री विपुल कुमार शर्मा एवं उपस्थित पत्रकारों ने मेवाड़ी पगड़ी और माला पहनाकर अतिरिक्त निदेशक श्री जोशी का स्वागत किया। इस दौरान कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सैयद आरिफ अली, कनिष्ठ सहायक मनोहर लाल पाराशर एवं सहायक कर्मचारी सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित थे।