उदयपुर, 20 जुलाई। जिला परिषद में बुधवार को अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं एवं एनजीओं प्रतिनिधियों की बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरूण हलधर का नारायण सेवा संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी ने कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन की बेहतरी के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मानदाता सिंह, दिलीप सिंह भी मौजूद थे।
अजा आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत
