अग्रवाल समाज ने मनाया अग्र वात्सल्य महाभोज-दीपावली स्नेह मिलन

अग्र महा संगम में उमड़ा, अग्र समुदाय, सांस्कृतिक संध्या में अग्र प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
उदयपुर, 30 अक्टूबर। सम्पूर्ण अग्रवाल समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में उदयपुर की पांचों पंचायतों ने सामूहिक रूप से आज आर.के. सर्कल स्थित श्री कृश्ण वाटिका में कुलदेवी मां आद्यलक्ष्मी एवं कुल पर्वतक भगवान अग्रसेन महाराजा की जयन्ती समारोह का समापन ‘‘अग्र स्नेह मिलन-अग्र वात्सल्य महाभोज’’ दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव के रूप में आयोजित किया। कोरोना के बाद लम्बी अवधी के बाद सम्पूर्ण अग्रवाल समाज में भारी उत्साह उमंग जोष की भावना चरम पर थी। हजारों अग्रबन्धुओं ने पारम्परिक वेषभुषा में समारोह में सम्मिलित होकर एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयों एवं अभिवादन का आदान प्रदान किया।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि सांय 5 बजे समाज की पांचों पंचायतों के अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक संजय अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, रामचन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, ओमप्रकाष अग्रवाल तथा महासचिव एवं उपमुख्य संयोजक दिनेष बसंल, राजेष अग्रवाल, षिव प्रकाष अग्रवाल, अषोक अग्रवाल, तरूण मंगल तथा गणमान्य समाजजनों ने सर्वप्रथम मां आद्यलक्ष्मी एवं अग्रसेन भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना आरती के साथ उन्हें अन्नकूट का महाप्रसाद का भोग धराया। विधिवत समारोह का षुभारम्भ गजानन्द गणपति की वन्दना, अग्र स्तुति-आरती के साथ प्रारम्भ किया। समाज की पांचों पंचायतों की चुनिन्दा प्रतिभाओं एवं चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स ने भव्य मंच पर एक से बढ़कर एक मनमोहक आकर्षक नृत्य एवं मनोरंजन के अनेक नजारे प्रस्तुत कर समाजजनों को आनन्द विभोर कर दिया।
बच्चो-युवा-बुर्जुग सभी वर्गो के लिये आमोद-प्रमोद मनोरंजन एवं सम्मान के अनेक क्षण-अवसर उपस्थित थे। सभी को यथा योग्य प्रकार से कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस महाभोज आयोजन को लेकर पूरा अग्रवाल समुदाय अति उत्साहित हो पूरे एक माह से इसे भव्यतम रूप देने में लगा था। इस हेतु अनेक समितियों के गठन के साथ ही मुख्य भोजन समिति के मुख्य संयोजक संजय सिंघल, सुरेष अग्रवाल, जगदीप मंगल, ऋषि अग्रवाल, राजेन्द्र बसंल एवं भजन लाल गोयल के निर्देषन एवं देखरेख में ब्यावर के मषहूर हलवाईयों के समूह एवं स्थानीय हलवाईयों के द्वारा विगत तीन दिनों से भट्टी पूजन पष्चात् अनवरत् विषाल महाप्रसादी हेतु अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों-पकवानों को निर्माण किया गया। समाजजनों ने हजारों की तादाद में उपस्थित हो इनका रस्वादन किया एवं भोजन समिति की मुक्त कंढ से सराहना की।
समाज की पांचों पंचायतों की महिला अध्यक्षा रष्मि गोयल, रमा मितल, अंजना अग्रवाल, अमिता भण्डारी, हेमलता टेग्या तथा सचिव रेखा अग्रवाल, अंजली गुप्ता, अनिता जैन, नीतू गुप्ता आदि ने महाराजा अग्रसेन की आरती स्तुति गान के साथ ही सभी आगन्तुक अग्र बन्धुओं का स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर पष्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, जिलामंत्री चचंल अग्रवाल, युवा जिलामंत्री विक्रम अग्रवाल, रगमंच डायरेक्टर सुनील मित्तल, समाज के गणमान्य आर.पी. गुप्ता, कैलाष चन्द्र अग्रवाल, कैलाष गोयल, माणक चन्द अग्रवाल, महेष दत्त गर्ग, डॉ. आर.के. गर्ग, श्याम सुन्दर गोयल तथा समारोह समिति के मंच व्यवस्था एवं संचालन संजय अग्रवाल, टेन्ट लाईट माईक साउण्ड संयोजक देवकी नन्दन गोयल, दीपक बसंल, शीतल अग्रवाल, राकेष गर्ग, सुनील बसंल, सी.पी. बसंल, ज्ञानेष्वर अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, नागर मल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल आदि ने सभी व्यवस्थाओं में सहयोग कर समारोह को चार चांद लगाये। धन्यवाद रस्म मुख्य संयोजक संजय अग्रवाल ने की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!