भीलवाड़ा, 16 जनवरी। अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को 61 राजकीय विद्यालयों में भोजन वितरण का शुभारंभ जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह के द्वारा पोषाहार वितरण वाहनो को हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिला कलक्टर श्री मोदी ने संस्था को बधाई दी। इस दौरान नव वर्ष पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। श्री मोदी ने गुणवत्ता युक्त पोषाहार वितरण की समय समय पर जांच के लिए निर्देशित किया।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक श्री विष्णु शर्मा ने बताया कि सोमवार से भीलवाड़ा शहर के पेराफेरी क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायत पांसल, सुवाणा, दरीबा, पालडी, आटुण, कोचरिया, आरजिया एवं मालोला की 61 राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील योजना के अंतर्गत 6500 छात्र छात्राओं को पौष्टिक पोषाहार का वितरण किया जायेगा। साथ ही अब संस्था के रसोई घर से 147 विद्यालयों के नामांकन 21500 छात्र छात्राओं को गुणवता युक्त भोजन बनाकर 10 वाहनों के माध्यम से वितरण किया जायेगा।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में एसडीएम डॉ पूजा सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री महावीर शर्मा, पोषाहार प्रभारी श्री द्वारका प्रसाद, अक्षय पात्र के रीजनल मैनेजर बलवीर सिंह राठौड़ मौजूद रहें।