उदयपुर, 2 दिसंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से उदयपुर ग्रामीण में जारी बीमा/जीपीएफ अभियान 2022 के तहत राज्य कर्मचारियो का रिकॉर्ड अपडेट कर ऑनलाईन किया जा रहा है। जिसमें बीमा एवं प्रावधायी निधि की पास बुक एवं अंतिम बीमा घोषणा पत्र एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर 7 दिवस में अपलोड करना है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उदयपुर ग्रामीण के उपनिदेशक मोहम्मद रउफ ने बताया कि जिले के जिन राज्य कर्मियों ने राज्य बीमा कटौती में निर्धारित स्लेब से अधिक कटौती करवाई है, वह अपनी अंतिम बढी हुई प्रीमियम राशि का अधिक घोषणा पत्र एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करे अथवा नवीन आवेदन कर देवे तथा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि की पास बुक एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर ई-बेग में 7 दिन के भीतर अपलोड कर दे अन्यथा कार्मिक की बढी हुई प्रीमियम पर जोखिम वहन नही की जाएगी। साथ ही अपने नॉमिनी की जांच कर विवरण अपडेट करें। नियत अवधि में दस्तावेज अपलोड नहीं करने पर स्वयं कार्मिक व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे।