अंतराष्ट्रीय योग दिवस-विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं में करवाया योगाभ्यास


उदयपुर, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उदयपुर जिले के विभिन्न विभागों, कार्यालयों, संस्थाओं, उपक्रमों में योग कार्यक्रम हुए वहीं आमजन ने अपने घरों एवं बगीचों में भी योगाभ्यास किया।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के गोवर्धन विलास स्थित कार्यालय में योग दिवस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार मनाया गया। यहां एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लोकेश सिंह राजपुरोहित ने संबंधित अभियंताओं को योगाभ्यास करवाते हुए योग का महत्व बताया और स्वस्थ जीवन के लिए दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के सूर्यप्रताप सिंह, इंतजार हुसैन, आशीष मिश्रा, सी.एस. प्रसाद, अरविन्द सिंह, केसु सोलंकी, प्रदीप शर्मा, संजय शर्मा, डी.के.गोपेलिया, मनोज प्रजापति, जितेन्द्र, मोहित अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर उचित एक्सप्रेस वे की ओर से नारायणपुरा टोल पर भी योग कार्यक्रम हुआ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शास्त्री सर्कल डाकघर में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान परिमंडल जयपुर शैलेंद्र दशोरा व प्रवर अधीक्षक के.के.बुनकर के आतिथ्य में योग सत्र का आयोजन हुआ। इस मौके पर योग विशेषज्ञ जिग्नेश शर्मा ने योग प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर डाकघर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
5 राज गर्ल्स बटालियन तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मंगलवार को न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मनाया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के 500 एनसीसी कैडेट्स तथा एएनओ ने भाग लिया। कार्यकम में एक घंटे योगाभ्यास सत्र में विभिन्न योग क्रियाओं के साथ उनका महत्व बताया। कार्यकम में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अखिलेश खन्ना, प्रशासनिक अधिकारी मेजर छाया कोरवाल, सीपीएस की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, योगा निर्देशिका श्रीमती सविता वर्मा एवं एनसीसी यूनिट के प्रशिक्षक मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा फतहसागर की पाल पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योग शिक्षिका खुशबू धाकड़ ने योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र राज्य निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने युवाओं को नियमित योग के लिए प्रेरित किया। केन्द्र के गोपाल वैष्णव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कल्पना जोशी, दीपक व्यास, विनेश, कमलेश तथा गौरव आदि युवा उपस्थित रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!