सेमीनार में कृषि प्रसंस्करण व कृषि व्यवसाय पर हुई चर्चा

उदयपुर, 12 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उद्यमिता पखवाड़ा के तहत् मंगलवार को मण्डी समिति (अनाज) उदयपुर के सभागार में क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक संजीव पण्ड्या की अध्यक्षता में सेमीनार आयोजित हुआ।
मण्डी सचिव पंकज पारख ने बताया कि सेमीनार में प्रबन्धक फूड टेक श्रवण कुमावत व प्रबन्धक ईडीपी अंकित शर्मा के आतिथ्य में व्यापारियों को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2019 की जानकारी एवं व्यवसायरत सूक्ष्म खाद्य उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण में सूक्ष्म उद्यमों के विकास में तत्पर की दृष्टि से इस योजना के तहत् प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए ऋण, ब्राडिंग एवं विपणन सहयोग, पैकेजिंग जैसी साझा सेवाऐं, तकनीकी ज्ञान कौशल प्रशिक्षण तथा हैण्ड होल्डिंग सहायता सेवाएं एवं असंगठित उद्यमों को सरकारी पंजीकरण सहायता आदि के संबंध में जानकारी दी। वहीं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत और वोकल फार लोकल की जानकारी भी दी गई। बैठक में रिसोर्स पर्सन सीए नरेन्द्र सिंह, सीए संदीप जेतलिया एवं अपूर्वा कुमावत, राजीविका बीपीएम वीरेन्द्र शर्मा, व्यापारी वर्ग एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!