सूने मकान में नकबजनी की वारदात करने वाला अभियुक्त गिरफतार, कब्जे से चोरी किया गया माल मशरूका बरामद

उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थानान्तर्गत गत 10 जून 22 को प्रार्थीया श्रीमती कुसुमलता पत्नी स्व. रामसिंह निवासी इन्द्रा काॅलोनी, कच्ची बस्ती, चुंगी नाका, गोवर्धन विलास ने रिपोर्ट पेश की कि 9 जून 22 की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर का ताला तोडकर घर में रखे सोने व चांदी के आभुषण चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 177/22 धारा 457, 380 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। श्
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार के निर्देशानुसार कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय उदयपुर व जितेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के निदेशन में चैल सिंह चैहान थानाधिकारी गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से अभियुक्त विनोद उर्फ बाका को बाद पुछताछ गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया व अग्रिम अनुसंधान के दौरान मुल्जिम की निशादेही से चोरी किया गया माल मषरूका बरामद किये गये हैं।

आपराधिक रिकाॅर्डः- अभियुक्त विनोद उर्फ बाका के विरूद्व पूर्व में थाना गोवर्धनविलास पर चोरी, नकबजनी व आम्र्स एक्ट के 03 प्रकरण दर्ज होकर चालान न्यायालय में पेश किया गया था।

टीम सदस्यः- चैल सिंह चैहान थानाधिकारी गोवर्धनविलास, भगवतीलाल सउनि, गणेश सिंह हैड कानि.18, कल्याण सिंह कानि.1726, हरीसिंह कानि.17,

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!