जयपुर, 22 मई। युवा मामले व खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने बूंदी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीड का डेरा (भजनेरी) में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर व जिला परिषद सदस्य अंजना जैन भी मौजूद रही।
इस दौरान खेल राज्यमंत्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीड का डेरा में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री ने बीड का डेरा गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा भी की। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का आसवासन दिलाया।
सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री ने किया कक्षा कक्षों का लोकार्पण
