सुना था भगवान होते है किंतु आज माडा संस्थान में रूबरू पा लिया : गुप्ता

स्वच्छ भारत केन्द्रीय समिति सदस्य गुप्ता ने माडा संस्थान का अवलोकन किया
डंूगरपुर। स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति भारत सरकार के सदस्य के के गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के कार्य का आगाज माडा ग्राम से प्रारम्भ कर माडा संस्थान के निदेशक देवीलाल व्यास के साथ संस्थान के कार्यो का अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि केके गुप्ता ने माडा संस्थान ने कहा कि भगवान होते है किंतु आज मैंने माडा संस्थान के निदेशक की 40 वर्षो की सेवा सुश्रुआ में भगवान को आज साक्षात देखा। जनजाति बाहुल्य के इस डूँगरपुर जिले में ऐसी एक अकेली संस्थान है जो गरीब, जरूरतमंद और दीनदु:खियों के लिए धरातल पर कार्य कर उनको नि:स्वार्थ सेवाएं दे रही है। गुप्ता ने कहा कि मैं संस्थान के कार्यो के अनुभव को भारत वर्ष में करवाने का कार्य करूंगा।
संस्थान के निदेशक व्यास ने बताया कि आइकये स्वीडन कंपनी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों को छोटे छोटे बायोगैस प्लांट सब्सिडी पर वितरित किये गए।बायो गैस प्लांट में प्रतिदिन 40 किलो गोबर काम मे लिया जाता है जिससे घरेलू गैस का उपयोग किया जाता है और जो अपशिष्ट निकलता है उससे खाद बनाया जाता है एवं इस प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ट तरल को संस्थान द्वारा एक रुपये लीटर लेकर उसका डीएपी खाद बनाया जाता है जिसे संस्थान किसानों को बेचा जाता है।बायोगैस से बनाये जाने वाले खाद उपजाऊ होती, जिससे फसल अच्छी होती है तथा जमीन में दीमक भी नही लगती।इस बायो गैस प्लांट से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता होगी आये क्षेत्र की जनता स्वस्थ होगी।
इसी प्रकार संस्थान द्वारा टाटा कंपनी के सहयोग से प्रदूषण प्रिय लकड़ी के चूल्हे वितरीत कर रही है।संस्थान का जिले में 55 हजार चुल्हे नि:शुल्क वितरित करने का लक्ष्य है।इस चुल्हे से धुआं कम होता है, लकड़ी कम जलानी पड़ती है तथा चूल्हा जब जलाया जाता है उससे वन संरक्षण, स्वास्थ संरक्षण होता है। व्यास ने बताया कि इस क्षेत्र के किसान भाई कपास की खेती करते थे उनको मार्गदर्शित कर हल्दी की खेती प्रारम्भ करवाई और उस गीली हल्दी को स्थान खरीद कर उसका पाउडर बनाकर प्योर हल्दी 750 महिलाओं के समूह के माध्यम से विक्रय किया जाता है।
व्यास ने महिलाओं समूह के एक आयोजन में अतिथि के के गुप्ता, चेंबर महामंत्री प्रभुलाल पटेल एवं सचिव मुकेश श्रीमाल का शाल व पुष्प माला से स्वागत किया तथा अतिथि केके गुप्ता के हाथों 31 महिलाओं को चूल्हे नि:शुल्क वितरित किये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!