उदयपुर। दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान का परिचय सम्मेलन समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान अध्यक्ष रमाकांत अजारिया,संयोजक गोवर्धन लाल उषणिया,मुख्य अतिथि सुरेश सुथार ,(जन अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य राजस्थान सरकार ) महिला अध्यक्ष मीनाक्षी सुथार,जगदीश शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर माला व दीप प्रज्वलित एवं ईश व गणेश वंदना के साथ शुभारंभ किया।
सम्मेलन मैं उदयपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने हजारों समाज जनों की मौजूदगी में विवाह योग्य युवक युवतियों ने जीवनसाथी की अभिलाषा के साथ मंच पर आकर अपना परिचय दिया परिचय सम्मेलन के आयोजन के चलते सुथार समाज उदयपुर में विशेष चहल पहल रही ।
सम्मेलन मैं 425 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया जिसमे से 150 ने शामिल होकर अपना परिचय दिया कार्यक्रम मैं लड़के की तुलना में लड़कियों की संख्या कम रहने से समाज में चिंता का विषय रहा। परिचय सम्मेलन में उदयपुर संभाग के डूंगरपुर,खेरवाड़ा चित्तौड़गढ़,मावली,वल्लभनगर,कुं भलगढ़ आदि क्षेत्रों के अलावा दूसरे राज्य में कार्य करने वाले पंजाब के जालंधर से विमल सुथार, दुबई में कार्य करने वाले के पिता ने पुत्र का परिचय दिया एव उदयपुर के उभरते कवि हिमांशु सुथार ने भी अपने-अपने अंदाज में परिचय दिया ।
संस्थान अध्यक्ष रमाकांत अजारिया ने कहा कि आज के समाज में विवाह का विघटन हो रहा है अगर हम अपने समाज के साथ रहे व समाज मैं शादी करे तो विवाह मैं विघटन नहीं होते हैं, परिचय सम्मेलन का लाभ तभी है जब ज्यादा से ज्यादा समाज के विवाह योग्य युवक युवतियां मंच पर परिचय देने के लिए आगे आए, आज बड़ा दुख है कि आज के कार्यक्रम में लड़कियों की संख्या में कमी रही ।
अजरिया ने कहा की समाज सर्वोपरि है जीवन का आधा समय तो बिना समाज गुजर जाता है लेकिन उम्र के अंतिम पड़ाव में समाज की याद जरूर आती है।
अंतिम में धन्यवाद महिला अध्यक्ष मीनाक्षी सुथार ने दिया व कार्यक्रम का संचालन गरिमा शर्मा,दुर्गा शर्मा ने किया।
समाज के गौरव सुरेश सुथार के पीसीसी सदस्य व राज सरकार के जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य मनोनित होने पर समाज जनों द्वारा माला,पगड़ी, उपरना पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में बैठक अध्यक्ष राधाकिशन सुथार,पोपट लाल सुथार, बंसीलाल सुथार,नारायणलाल सुथार, चमनशेखर सुथार, महासचिव मांगीलाल सुथार,संतोष शर्मा,युवा अध्यक्ष भुवन शर्मा,योगेश सुथार,प्रकाश ओब्रावल, समाज के वरिष्ठ गोविंदराम, उदयलाल,गणेशलाल, गोवर्धनलाल,नरेंद्र कदमालिया,मोतीलाल शर्मा लक्ष्मीलाल सुथार,गोपाल, गिरीश सुथार, हेमंत उषणिया, मनोहरलाल सुथार,राजेंद्र,पंकज गौतम, देवेंद्र गौतम,ओम प्रकाश शर्मा, दिव्या गौतम,उषा अजारिया,मंजू शर्मा, ललिता,चंद्रकला,संजू सुथार नैना, कुसम अजारिया,मंजू शर्मा,शांता, प्रमिला, मनोरमा आदि हजारों की संख्या में समाज जन उपस्थित रहे