सिंगल यूज प्लास्टिक विकल्प को प्रोत्साहित करने की पहल-संभागीय आयुक्त ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

उदयपुर, 12 जुलाई। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर और जिला पर्यावरण समिति और फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के पर्यावरण चेतना रथयात्रा को सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने आयुक्तालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय जनचेतना कार्यक्रम के तहत यह जागरूकता रथ प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और आबादी क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक में पॉलिस्टाइरीन सहित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम उत्पादन के विनिर्माण, भंडारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग न करने के लिए प्रेरित करेगा और विकल्प के बारे में जागरूक करेगा। इस दौरान सक्सेना ने संभागीय आयुक्त को पर्यावरण संरक्षण संबंधी पुस्तक भी भेंट की।
इस अवसर पर सहायक पर्यावरण अभियंता शिवकुमार, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा, पायल पंचोली, डॉ उदित सोनी, ज्योति मेव, ईजी फ्लक्स से फैराज अहमद, प्रिया राठी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आमेटा ने बताया कि यहां से रथ राबाउमावि रेजीडेंसी में पहुंचा जहां प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने 180 छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात रथ द्वारा कोट चौराया, मधुबन, सुखाड़िया सर्कल, आर.के.मॉल, फतेहपुरा, सरदारपुरा, बड़गांव, सहेलियों की बाड़ी, चांदपोल, अंबामाता, यूआईटी सर्किल, फतहसागर की पाल आदि क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंध एवं विकल्प के बारे में आमजन से अपील साथ स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण निर्माण का संदेश दिया गया।
गौरतलब है कि भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन 2021 प्रारूप के अनुसार 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!