सकल जैन समाज उदयपुर का तप अभिनन्दन समारोह आज

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन 2023-25 द्वारा नव वर्ष पर 1 जनवरी को महाप्रज्ञ विहार में सकल जैन समाज का तप अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा।
रिज़न चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक,समारोह अध्यक्ष जेएसजीआईएफ के पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष कमल संचेती,सम्मानिय अतिथि शहर विघायक ताराचन्द जैन, टीआर एण्ड टीआई के निदेशक ओ पी जैन, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत होंगे। सचिव महेश पोरवाल ने बताया कि समारोह दोपहर ढाई बजे प्रारम्भ होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!