संभागीय आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस से की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

उदयपुर, 19 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के जिला कलक्टर के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। आरंभ में उन्होंने बताया कि गत वर्षों में कोरोना काल की आपदा के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को अपने परिजनों की कमी महसूस ना हो, इस दृष्टि से संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 21 अक्टूबर को ऐसे बच्चों के साथ दीपावली का उत्सव मनाएंगे।
संभागीय आयुक्त भट्ट ने इस हेतु संभाग भर से जाने वाले बच्चों की सुरक्षा, परिवहन, भोजन एवं आवास सहित अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में समस्त जिला कलक्टर्स को बच्चों तथा उनके साथ जाने वाले संरक्षक की पूर्ण जानकारी, जिस वाहन के साथ ले जाया जा रहा है उसका नंबर, वाहन चालक का संपर्क नंबर एवं पूर्ण जानकारी, नियुक्त प्रभारी अधिकारी, प्राथमिक चिकित्सा हेतु मेडिकल किट, बालिका होने की स्थिति में महिला प्रभारी, जयपुर पहुंचने पर आवास एवं भोजन की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने एवं कार्यक्रम के पश्चात पुनः अपने अपने घरों तक बच्चों को पहुंचाने की जिम्मेदारी आदि के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिला कलक्टर को बच्चों को आत्मीय भाव से स्वयं आमंत्रित करने को भी कहा, जिससे उन बच्चों को अपने परिजनों का अभाव महसूस ना हो।
इसके पश्चात उन्होंने बजट घोषणा, इंदिरा रसोई, शहरी रोजगार गारंटी योजना, लंपी वायरस संक्रमण एवं रोकथाम तथा स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में जिलेवार समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। वीसी के दौरान कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में बजट घोषणाओं की अनुपालना, इंदिरा रसोई की प्रगति, शहरी रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन, लंपी वायरस संक्रमण तथा उनकी रोकथाम के प्रयासों  के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अंजलि राजोरिया भी मौजूद रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!