भगवान श्री महाकालेश्वर की दसवीं कावडयात्रा कल दिनाक 25 जुलाई, 2022, सोमवार को श्री महाकाल मंदिर मे भेट किया जायेगा त्रिशुल
उदयपुर । 24.7.2022 । भगवान श्री महाकाल कावड यात्रा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। समिति अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार निश्चित समय प्रातः 9 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग गंगोद्भव आयड में विधि विधान पूर्चा अर्चना पश्चात् गंगोद्भव से आयड मेन रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहॉल, सुरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, .अम्बामाता मंदिर, आयुर्वेद चौराहा (राडाजी चौराहा) होते हुए श्री महाकाल मंदिर पहुंचेगी ।
कावड यात्रा समिति के संयोजक मोहनलाल साहु ने बताया कि कावड यात्रा इस प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार निकाली जावेगी जिसमें किसी तरह का डीजे, बेण्ड, चार पहिया व दुपहिया वाहन के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा । श्री साहू ने बताया कि कावड यात्रा में सबसे आगे चार ढोल शोभायात्रा की शोभा बढायेगें, उसके बाद 5 सदस्यीय टीम तिरंगा लेकर चलेगी, उसके पश्चात् समिति के कार्यकर्ता कावड यात्रा समिति का बेनर लेकर चलेगें उसके पश्चात् पंक्तिबद्ध महिलायें कावड लेकर चलेगी व उसके पश्चात् पुरूष कावड लेकर चलेगें ।
कावड यात्रा समिति के सह संयोजक भंवर चौधरी ने आव्हान किया कि सभी कावड यात्री कावड यात्रा में पूर्णतया अनुशासन से चलेगें व यात्रा के दौरान किसी भी तरह की नारे नही कर कर मात्र हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयघोष कर यात्रा की शोभा बढावे । श्री चौधरी ने बताया कि इस बार कावड यात्रा भगवान श्री महाकाल मंदिर पहुंचने पर एक 5 फीट त्रिशुल श्री महाकाल मंदिर को कावड यात्रा समिति के उपाध्यक्ष श्री अर्जुनलाल धाभाइ द्वारा भेट किया जायेगा ।
कावड यात्रा समिति की महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, सह सयोजक श्रीमती कुसुम शर्मा के नेतृत्व में कावड को बांधने में श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती दिव्या जोशी, श्रीमती चौसर चौधरी, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती मीना जोशी, श्रीमती रूपाली पालीवाल, श्रीमती भगवती मेनारिया, श्रीमती शांता देवी चौधरी, श्रीमती मीना चौधरी, उपाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, अम्बालाल दाहिमा, नाथु महाराज, सचिव रमेश भावसार, बजरंग व्यायाम शला उस्ताद यशवंत चौधरी व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा ।