शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय दत्तात्रेय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारम्भ

उदयपुर। श्री नांदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण एवं विकास समिति द्वारा नाई गांव स्थित नंादेश्वर महादेव मंदिर में पंाच दिवसीय श्री श्री दत्तात्रेय भगवान मंदिर,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच कुण्डीय महायज्ञ का आज शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
समिति के भवानीशंकर पुजारी ने बताया कि आज विशेष रूप से क्षेत्र में 108 कलश यात्रा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों ने भाग लिया। पूरे क्षेत्र का उमंग देख कर लग रहा है कि यह वास्तव में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल प्राण प्रतिष्ठा तक का पांच दिन का विशाल आयोजन किया जा रहा है। आयोजन प्राण प्रतिष्ठा के आचार्य पुष्कर धारता सहचार्य किशन आमेटा और कई पंडितों के साथ शोभायात्रा और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। आज यज्ञशाला में 21 जजमानों के द्वारा आहुति की गई। भव्य त्रिवेणी संगम का 14 तारीख का विशाल आयोजन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का रहेगा। 11 अप्रेल को स्थापित देव पूजन, दण्ड़क हवन, स्थापित देव हवन, धान्याधिवास क आयोजन होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!