शुभांरभ के बाद लगातार उमड़ रही भीड़*आज और कल होंगे दो शो
उदयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का लम्बा समय बीत जाने के बाद उदयपुर शहरवासियों के लिए मस्ती और मनोरंजन की सौगात लेकर आई मेवाड़ की बेटी आंचल शहर के बीच सूचना केन्द्र के मुक्ताकांक्षी रंगमंच पर खुशियां बटौर रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बना चुकी आंचल इस बार नवाचार के साथ कई हैरतंगेज कारनामों से दर्शकों को प्रभावित कर रही है और इसी का परिणाम के कि आंचल के मैजिक शो के शुभारंभ के बाद लगातार दर्शकों की भीड उमड़ रही है।संस्था के निदेशक गिरधारी कुमावत ने बताया कि शहरवासियों व पर्यटकों की सुविघार्थ एवं अवकाश के मद्देनजर शनिवार और रविवार को जादगर आंचल के दो शो होंगे। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने तक चलने वाले इस शो में प्रतिदिन 1 शो सायं. 7.30 बजे एवं शनिवार – रविवार को दो शो सायंकाल 5 बजे एवं 7.30 बजे होगें। कुमावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर जादूगर आंचल ने पिछले 24 सालों में देश-विदेश में करीब 12500 से ज्यादा शो देकर लाखों लोगों का स्वस्थ मनोरंजन किया है और फिर से अपने शहर में जादू दिखाकर झीलों की नगरी का मान बढ़ा रही है।