शिल्पग्राम में बच्चों के लिये मूकाभिनय कार्यशाला 11 जून से

उदयपुर, 8 जून। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आगामी 11 से 21 जून तक ‘मूकाभिनय’ कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उदयपुर की बाल कला प्रतिभाएँ भाग ले सकती हैं।
बैठक में केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि बच्चों का मूकाभिनय कला के विभिन्न आयामों से परिचित करवाने तथा स्वस्थ मनोरंजन के माध्यम से बच्चों को समाज और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने के उद्देश्य से शिल्पग्राम के कला विहार में मूकाभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में वरिष्ठ रंगकर्मी व मूकाभिनय कलाकार विलास जानवे द्वारा बच्चों को मूकाभिनय विधा का आधारभूत ज्ञान करवाया जायेगा तथा कार्यशाला में मूक नाटकों पर विशेष रूप से कार्य किया जायेगा।
दस दिवसीय इस कार्यशाला का समापन 21 जून को होगा। कार्यशाला में 7 से 17 वर्ष की आयु के बच्चे भाग ले सकेंगे। कार्यशाला में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है। कार्यशाला में प्रवेश निःशुल्क होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!