शिल्पग्राम उदयपुर (Shilpgram Udaipur)

Udaipur Views

शिल्पग्राम उदयपुर के पशिचम में लगभग ३ किलोमीटर दूर गांव हवाला में स्थित है। लगभग 16.1500 है- भूमि क्षेत्र में फैला तथा अरावली पर्वतमालाओं के मध्य में बना शिल्पग्राम पशिचम क्षेत्र के ग्रामीण तथा आदिम संस्कृति एवं जीवन शैली को दर्शाने वाला एक जीवन्त संग्रहालय है।

यह आदिवासी लोक कला एवं सभ्यता-संस्कृति का संग्रहालय है, जहां लोक जीवन के प्रतीकों को कलात्मकता से प्रदर्शित किया गया है।

  • Udaipur Views

शिल्पग्राम में एक भव्य मुक्ताकाशी रंगमंच आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। दो चट्टानों के मध्य आयताकार एवं अर्धचंद्राकार बने इस रंगमंच पर सदस्य राज्यों के लोक कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ‘शिल्पग्राम उत्सव’ में यहां सैकड़ों कलाकार, शिल्पकार आदि अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

  • विद्यापीठ – फिश पोंड व एक्वेरियम लेब का किया शुभारंभ

  • Naina Somani, A Freelance artist

  • मेवाड़ महोत्सव (उदयपुर)

  • मेवाड़ का पारंपरिक लोक नृत्य गवरी

error: Content is protected !!