महिला से बदसलूकी, मामला दर्ज
उदयपुर, 20 नवंबर : शहर के खेरोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।
नेता तालाब धाविडया निवासी 28 वर्षीय सुगनाबाई पत्नी भैरुलाल मीणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसी के गांव को रहने वाला रामसिंह पुत्र भंवरसिंह अक्सर उसका पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
महिला का पीछा कर फोटो वायरल करने की धमकी, मामला दर्ज
शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक महिला का पीछा कर उसे धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता, मधुलता सालवी, निवासी सेक्टर-14, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी जतिन लबाना पिछले कुछ दिनों से लगातार उसका पीछा कर रहा है। आरोपी ने उसे सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
नाबालिग से छेड़छाड़, मामला दर्ज
जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की ने युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में किशोरी के परिजनों ने बताया कि आरोपी अरुण पालीवाल पुत्र नीलकंठ पालीवाल निवासी चाटिया खेड़ी गोगुंदा ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया और ऐसा नहीं करने पर आरोपी व उसके पिता ने लड़की के प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके परिजनों से मारपीट की, घर का सामान तोड़ा और कार में रखे 11 हजार रुपए भी चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान से इलायची चोरी, मामला दर्ज
शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित महावीरम अपार्टमेंट निवासी 45 वर्षीय प्रमोद पुत्र पारसमल बडाला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा 5 किलो के चार पैकेट इलायची चोरी की गई है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि कर्मचारियों ने पूर्व में भी बड़ी मात्रा में चोरी की थी। इस मामले में जगदीश लक्ष्मण और अजय सहित अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़े सबूतों के लिए दुकान के स्टॉक और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
दो पक्षों के बीच मारपीट, क्रॉस केस दर्ज
शहर के अंबामाता इलाके में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कराया है।
पहले पक्ष से उषा पत्नी किशोर निवासी गांधीनगर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति किशोर, खुशी, जमुना और रूपा ने उसके साथ मारपीट की। वहीं, दूसरे पक्ष से किशोर पुत्र भैरूलाल निवासी गांधीनगर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि चांदनी, माया, रजनी, ममता, उषा और सपना ने उसके साथ मारपीट की।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। मारपीट के कारणों और सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पुलिस गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।
मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज
शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। बाघसिंह सिसोदिया पुत्र गुलाब सिंह निवासी देवाली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 4 अक्टूबर को उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उसे चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
मोटरसाइकिल से गिराकर लूट, मामला दर्ज
जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी निलेष कुमार गुर्जर निवासी नकोर देवगढ़ ने पुलिस को बताया कि वह एयु स्मॉल फाइनेंस बैंक के बतौर सेंटर मैनेजर कार्यरत है। बीते 7 नवंबर की शाम तीन अज्ञात आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल गिराकर उसका पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में अन्य साक्ष्यों और गवाहों से जानकारी जुटाई जा रही है।