डूंगरपुर, 19 जून (ब्यूरो). शहर के बर्ड सेचूरी रोड पर कार को जबरन रोक कार में सवार युवक से जबरन शराब पीने पैसों की मांग कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी भगवानलाल ने बताया कि शास्त्री कॉलोनी निवासी मानव पुत्र निलेश पंवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी 16 जून को अपनी कार लेकर रींग रोड़ पर पानवाडी के पास जा रहा था। इस दौरान अचानक पीछे से एक बाइक आई जिस पर तीन लडक़े बैठे हुए थे ने अपनी बाइक को चलती कार के आडे लगा कार को रूकवाया। उक्त तीनों लडके शराब पीने प्रार्थी से रूपयों की मांंग करने लगे। प्रार्थी के मना करने पर एक ने हाथ में पहने कड़े से प्रार्थी के सिर पर वार किया वही अन्य दो जनों ने लातों-घुसों से मारपीट की वही कार के शीशे फोड दिए। इस बीच पीछे से हुसैन पुत्र मुस्तफा बोहरा निवासी शास्त्री कॉलोनी भी अपनी कार लेकर आया तो बदमाशों ने उसेे भी जबरन रोका तथा शराब पीने पैसों की मांग करने लगे नही देने पर उसकी कार के साईड ग्लास तोड दिया तथा मारपीट की। युवाओं ने जैसे तैसे अपनी गाडिया छोडकर भागे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्जकर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से वस्सी फला कराता निवासी आरोपी अमन पुत्र सवा कटारा, नारायण पुत्र मणिलाल डामोर तथा मुकेश पुत्र वाला कटारा को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।
Related Posts
-
मादक पदार्थ बेचने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Udaipurviews4 days agoउदयपुर, 1 फरवरी : अंतर्राष्ट्रीय गिरोह द्वारा उदयपुर में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की खरीद-फरोख्त के मामले में पूर्व में गिरफ्तार की गई केन्याई महिला के दो और साथियों को पुलिस ने दब... -
रिश्वत आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी दोषी करार, एक साल की सजा
Udaipurviews4 days agoउदयपुर, 1 फरवरी : कोर्ट ने रिश्वत आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी को दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई है। जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक राकेश मित्तल ने बताया कि 2008 में परि... -
भारत-इंग्लैंड टी-20 मैच पर सट्टा लगाने वाले 7 सटोरिए पकड़े
Udaipurviews4 days agoउदयपुर, 1 फरवरी : शहर की सुखेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नवरत्न कॉम्पलेक्स... -
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 58 प्रकरण दर्ज, 65 गिरफ्तार
Udaipurviews4 days agoउदयपुर, 1 फरवरी : पुलिस मुख्यालय, राजस्थान के निर्देश पर 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए गए अभियान के दौरान उदयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले में ... -
गांजा और स्मैक के साथ पकड़े आरोपियों को भेजा जेल
Udaipurviews4 days agoउदयपुर, 1 फरवरी : स्पेशल टीम ने जिले की मांडवा और प्रतापनगर थाना पुलिस के साथ मिलकर पकड़े दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। बता दें कि दोनों ... -
पुलिस चौकी के सामने ई-मित्र में चोरी
Udaipurviews7 days agoखेरवाड़ा, 29 जनवरी : खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के छाणी पुलिस चौकी के सामने स्थित ननमा टेलीकॉम ई-मित्र दुकान में चोरों ने धावा बोलकर ताले तोड़ दिए। दुकान से 54 हजार रुपए नकद, मोबाइल एसे...